LPG Hike: अक्टूबर के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG Cylinder के लिए चुकानी होगी अब ये कीमत, जानें Latest Price

LPG Hike Latest News, 1 October 2024: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर की सुबह एलपीजी के उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है। 19 किलोग्राम गैस वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 48.50 रुपये से 50 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन  ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अब 19 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है। हालांकि कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले की तरह ही दिल्ली में 803 रुपये में मिलता रहेगा।

Random Image

महानगरों में आज से है ये भाव

इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के रेट करीब 39 रुपये बढ़े थे और यह 1691.50 रुपये हो गया था। पहले यह 1652.50 रुपये का था। 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में मंगलवार से अब 48 रुपये महंगा हो गया।

प्रमुख शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज

नोएडा –   ₹1,738.50
लखनऊ – ₹1,861.00
पटना –    ₹1,995.50
रांची –     ₹1,900.00
शिमला – ₹1,851.50
चंडीगढ़ – ₹1,760.50
जयपुर – ₹1,767.50
श्रीनगर – ₹2,043.00
देहरादून – ₹1,791.50
गाजियाबाद – ₹ ,738.50
फरीदाबाद –  ₹1,740.50
बेंगलरु – ₹1,818.00
गुरुग्राम – ₹ 1,756.00
भुवनेश्वर – ₹1,889.00
भागलपुर – ₹2,010.50
कानपुर –  ₹1,762.50

ढाबा-रेस्टोरेंट पर होगा असर

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे के भोजन के रेट पर असर देखने को मिल सकता है। इन जगहों पर ही खास तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। देखा जाए तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बीते दो महीनों में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी। सितंबर और अगस्त में भी दाम बढ़ाए गए थे। सितंबर में 39 रुपये और अगस्त में 8-9 रुपये की बढ़त की गई थी।

Chhattisgarh: छात्रों पर चढ़ गया प्रोफेसर का पारा, फिर दी गालियां और निकाली भड़ास; वीडियो वायरल

Natasha Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद इस शख्स के साथ पूल में मस्ती कर रहीं नताशा, Video देख फूटा क्रिकेटर्स के फैंस का गुस्सा

Devara Box Office Day 3: ‘स्त्री 2’ के बाद चला ‘देवरा’ का सिक्का, पहले वीकेंड में छप्परफाड़ कमाई से बरपाया कहर… आंकड़े जानकर होश उड़ जाएंगे!