फ़टाफ़ट डेस्क..महाराष्ट्र में वर्ष 2019 के चुनाव नतीजे शिवसेना यानी कि ठाकरे परिवार के लिए ऐतिहासिक रहा है..वह इसलिए कि ठाकरे परिवार पहले विधानसभा चुनाव नही लड़ा करते थे..बल्कि लड़वाया करते थे..और यह पहला मौका रहा जब इस परिवार से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाया और जीत दर्ज कर ली..
दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा की वर्ली सीट से शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनाव जीत गए है..यह सीट शिवसेना का गढ़ रहा है..तथा इस सीट से पार्टी ने आदित्य को चुनाव मैदान में उतारा था..
बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार है..जबकि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठबन्धन इस बार फिर से सत्ता में आने से चूक गया है..
वही आदित्य ठाकरे के जीत दर्ज करने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री या फिर उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है..
महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा ने 163 सीटों पर चुनाव लड़ा जबकि शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे..