अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए सरगुजा के निर्देशानुसार मानव अधिकार दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बतौली एवं अनुसूचित जाति जनजाति प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास बतौली में आयोजित साक्षरता शिविर में पार्थ तिवारी व्यवहार न्यायाधीश सीतापुर द्वारा मानव अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।
व्यवहार न्यायधीश द्वारा शिविर में मानव अधिकार, मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा, उसके महत्व एवं प्रसंग, भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे।