
CISF Constable Recruitment: अगर आप फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 3 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है। अब सवाल आता है कि इस भर्ती के लिए कम से कम किस आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर को जानते हैं।
CISF Constable Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी।
CISF Constable Recruitment: क्या है आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 18 वर्ष होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आय 23 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
CISF Constable Recruitment: कैसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार सीआइएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
– सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इतना करने के बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
– आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
– फॉर्म सबमिशन के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
– आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज की एक हार्ड कॉपी ले लें।