
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार अलसुबह हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दौसा-मनोहपुर रोड पर बापी के पास खड़े कंटेनर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जा घुसी, जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 11 लोगों की जान गई है, जिनमें 4 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं। 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 8 का इलाज एसएमएस अस्पताल जयपुर में चल रहा है, जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।
दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के असरौली ऐटा के रहने वाले थे और सभी खाटूश्याम व सालासर बालाजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। रास्ते में बापी के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ।
डीएसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है, वहीं कुछ का इलाज दौसा जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (5), शीला, अंशु (26) सहित 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि सीमा (23), मनोज (25), नैतिक (8), रीता (26), लक्ष्य (7), नीरज (20) समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।