नई दिल्ली। नेशनल हाइड्रोलिक पावर कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 11 रिक्त पद हैं। अप्रेंटिस जॉब के इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल हाइड्रोलिक पावर कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट nhpc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं के साथ आईटीआई पास होना जरूरी है। योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव मेरिट के आधार पर होगा।
वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी- 11
इलेक्ट्रिशियन- 05
प्लंबर- 01
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 03
स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)- 03
शैक्षिक योग्यता-
अभ्यर्थी का 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांग को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई और 10वीं में मिले अंकों बनी मेरिट के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
– अभ्यर्थियों के पास वैध आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.
– अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल की वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना है.
– ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर उसे आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटो कॉपी के साथ लिफाफे में भरकर भेजना है. इसे भेजने का पता है- सीनियर मैनेजर (एचआर), एनएचपीसी लिमिटेड, निमो बाजगो पावर स्टेशन, आल्ची, लेह-लद्दाख, पिन- 194106 .
– भर्ती विज्ञापन से संबधित किसी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईमेल एड्रेस nbpshr@nhpc.nic.in पर मेल कर सकते हैं.