नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते देशभर मे लॉकडाउन चल रहा है और ये कब खत्म होगा इसका अंदाज़ा भी अभी लगाना मुश्किल हो रहा है. कोरोना की वजह से देश में लगभग सभी लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, साथ ही स्कूल जा रहे बच्चों को भी ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है. इस सब में इंटरनेट का यूज काफी बढ़ गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों ने घर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन ले लिया है जिस वजह से ब्रॉडबैंड की डेटा स्पीड बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई है. ऐसे में काम आता है आपका मोबाइल हॉटस्पॉट. मोबाइल हॉटस्पॉट का यूज पर आप बिना वाई-फाई के भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट चला सकेंगे.
लेकिन ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन का बहुत सारा डेटा खर्च हो जाएगा. इसलिए आपको एक ऐसे मोबाइल प्लान की जरूरत है जिससे आपका काम भी ना रुके और मोबाइल में इस्तेमाल करने लायक डेटा भी बचा रहे. आज हम आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा. इस लिस्ट में एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो द्वारा दिए जा रहे बेस्ट प्रीपेड प्लान्स हैं (Best Prepaid Plans of Vodafone, Airtel, Jio). ये किफायती प्लान्स हैं जो आपको ब्रॉडबैंड से सस्ते पड़ेंगे.
एयरटेल के 558 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है. यानी लंबी वैधता वाला प्लान लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा. इस प्लान में 3 जीबी 4G डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन की सुविधा भी मिलती है. एयरटेल के इस प्लान में एयरटेल की प्रीमियम सर्विसेज जैसे Airtel Xstream का भी मुफ्त फायदा मिलता है. एयरटेल के इस पैक में कॉलरट्यून के लिए फ्री हैलोट्यून्स का मजा भी ग्राहकों को मिलता है.
इसके साथ ही एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री विंक म्यूजिक ऐक्सिस, Shaw Academy के साथ 28 दिनों के लिए ऑनलाइन कोर्स का फ्री ऐक्सिस भी दे रही है. अगर आपके पास कार है तो एयरटेल से FASTag खरीदने पर 150 रुपये कैशबैक भी मिलेगा.
कोविड-19 महामारी के इस समय में वोडाफोन अपने कई प्रीपेड प्लान पर डबल डेटा ऑफर कर रही है. 399 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में अब 1.5 जीबी डेटा को बढ़ाकर 3 जीबी कर दिया गया है. इसके अलावा, कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की भी सुविधा दे रही है. वोडाफोन के इस प्लान की वैलिडिटी भी 56 दिन है