उत्तर प्रदेश के बुलदंशहर जिले की अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार ने शुक्रवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट व मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए हैं.
वहीं, देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार सुबह करीब छह बजे परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए हैं. परिजनों का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद मौके पर एसएसपी, एसपी देहात समेत अन्य अफसरों ने पहुंचकर देर रात ही जांच पड़ताल की थी. मौके से मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार बताया है.
कयास लगाया जा रहा है कि मोबाइल फोन में मौत का राज छिपा हो सकता है. मोबाइल लॉक होने की वजह से पुलिस तुरंत किसी कॉल व रिकॉर्डिंग आदि की जानकारी हासिल नहीं कर सकी है. रात में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा शनिवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया.
बताया गया कि आरजू पवार वर्ष 2015 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं. शामली जिले के भैंसवाल गांव निवासी आरजू छह जनवरी को अपने जीवन के खुशनुमा इक्कतीस साल पूरा करने वाली थीं और कुछ ही महीने बाद उनकी शादी के बाद वह नई जिंदगी में प्रवेश करने वाली थीं. लेकिन, इससे पहले ही उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.