
iQOO Neo 10: iQOO ने अपने 7000mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। वीवो के सब ब्रांड का यह फोन इस महीने की आखिर में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। वहीं, AnTuTu पर इसे 2.42 मिलियन का स्कोर मिला है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को भारत में 35,000 रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
iQOO की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का यह दमदार फोन 26 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। iQOO Neo 10 को चीनी बाजार में iQOO Z10 Turbo Pro के नाम से लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में कंपनी पहले ही iQOO Neo 10R को भारत में उतार चुकी है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया जा चुका है। आईकू की वेबसाइट के मुताबिक, यह फोन ऑरेंज और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
iQOO Neo 10 के फीचर्स
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। आईकू के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। आईकू अपने इस फोन को 35,000 रुपये की प्राइस रेंज में उतार सकता है।