Viral Video: लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस दिन-रात ड्यूटी करती है। लोग यातायात के नियमों को न तोड़ें, इसके लिए पुलिस लोगों में जागरूकता भी फैलाती है। फिर भी जो लोग नियमों को तोड़ते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन तब क्या हो जब जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ही नियमों को तोड़ते चले। कुछ ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दरोगा जी महिला कांस्टेबल के साथ बिना हेलमेट के घूम रहे थे। तभी लोगों की नजर दरोगा जी पर पड़ गई और लोगों ने उन्हें हेलमेट के लिए टोक दिया। फिर क्या था दरोगा जी लोगों पर उल्टा भड़क गए और कहने लगे कि जाओ जो करना है कर लो। इस पूरे मामले का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सब इंस्पेक्टर को बिना हेलमेट देखा तो लोगों ने लगा दी क्लास
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर बिना हेलमेट बाइक पर बैठा हुआ है और उसके साथ एक महिला पुलिसकर्मी भी खड़ी नजर आ रही है। जब लोगों ने सब इंस्पेक्टर को बिना हेलमेट के देखा तो उन्होंने पुलिस वाले को टोकते हुए कहा कि जैसे आप हमारा चालान करते हैं वैसे ही आप अपना भी चालान करें। बिना हेलमेट की गाड़ी चलाने पर आप लोगों से चालान वसूलते हैं क्या यह नियम आप पुलिस वालों के लिए नहीं है? लोगों की ऐसी बातें सुनकर पुलिस वाला उन पर भड़क जाता है और कहता है कि तुमलोगों को जो करना है करो। जिस पर लोग कहते हैं। अरे चालान करो अपना कहां जा रहे हो। इतनी देर में महिला कॉन्सटेबल सब इंस्पेक्टर के साथ उसकी बाइक पर बैठ जाती है। इतने में लोग दरोगा जी से उनका नाम पूछते हैं। जिसके जवाब में दरोगा जी अपना नाम और अपने थाने का एड्रेस बताते हैं।
वीडियो देख लोग कर रहे हैं कार्रवाई की मांग
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @khurpenchh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 69 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1400 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी तदाद में लोग कमेंट भी कर रहे हैं। अधिकतर लोगों ने कमेंट करते हुए दरोगा जी को सस्पेंड करने की मांग की।
देखें वीडियो –