Unique Wedding Card: शादियों का सीजन आते ही अनोखे और दिलचस्प किस्से सामने आने लगते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के तिलोई तहसील के पूरे अल्लादीन गांव से आया है, जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड बेहद खास और अद्वितीय तरीके से छपवाया है।
इस कार्ड की खासियत यह है कि इसमें भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें छपी हुई हैं। आमतौर पर मुस्लिम विवाह कार्डों में धार्मिक प्रतीकों की जगह सजावट के सरल डिज़ाइन देखे जाते हैं, लेकिन इस परिवार ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाकर अपनी बेटी के निकाह को अनोखा बना दिया है। इस शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देख कर हैरान हैं।
कार्ड में हिंदू प्रतीकों का उपयोग- क्या है इसके पीछे की सोच?
शब्बीर उर्फ टाइगर नाम के शख्स ने इस शादी कार्ड को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के सेनपुर गांव के इरफान के साथ तय हुआ है। इस कार्ड में भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीरें इसलिए छपवाई गई हैं ताकि वे अपने हिंदू भाइयों को भी शादी में ससम्मान बुला सकें और हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश फैला सकें।
उनके इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके लिए इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और इस कार्ड के जरिए वे लोगों को एकजुटता और प्रेम का संदेश देना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल, हो रही प्रशंसा
इस अनोखे शादी कार्ड ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसे देखकर लोग विभिन्न धर्मों के बीच की एकता की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस कार्ड की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि यह उदाहरण साबित करता है कि मानवता और प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म है।
मुख्यमंत्री जी का समोसा खा गया स्टाफ, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस, इस राज्य का मामला