How To Link Mobile Number In Aadhar Card: भारत का नागरिक होने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट हो या ना हो। लेकिन, आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी हैं। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड काम आता हैं। ऐसे में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी हैं। यदि आप मोबाइल नंबर बादल दिए हैं या फिर किसी कारणवश बंद हो गया हैं। जो नंबर आधार कार्ड में लिंक हैं। तो नए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। ये जरूरी हैं। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रहता हैं तो ये पता चल जाता हैं कि, आपका बायोमेट्रिक मशीन के जरिए फिंगर कहां और किस काम में और कितना समय उपयोग हुआ हैं, इसका नोटिफिकेशन लिंक मोबाइल नंबर पहुंच जाता हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ प्रक्रिया बता रहे हैं। जिस प्रक्रिया को फॉलो करके अपना काम करवा सकते हैं। आप नया नंबर अपडेट कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि, आप ये कैसे पता कर सकते हैं। आपके आधार नंबर के साथ मोबाइल लिंक है या नहीं।
इस तरह से करिए चेक आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हैं या नहीं –
स्टेप- 1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं और यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में Aadhaar Service पर क्लिक करें।
स्टेप- 2. यहां आपको verify मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ऑप्शन मिलेगा। जिस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप- 3. अब Aadhaar और Mobile Number डालें। जो आपको लगता हैं कि, लिंक हो सकता हैं। इसके बाद कैप्चा कोड डाले और Submit कर दें।
स्टेप- 4. अगर Mobile Number Link होगा तो आपके पास एक Notification पॉप-अप होगा। जिस पर लिखा होगा कि, ये नंबर पहले से ही आधार के साथ लिंक हैं।
स्टेप- 5. वही, अगर Submit हो जाता हैं तो इसका मतलब Mobile Number Link नहीं है।
स्टेप- 6. Email Id चेक करने के लिए भी आपको यही तरीका फॉलो करना होगा।
ऐसे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर-
स्टेप -1. सबसे पहले आपको UIDAI की साइट पर जाना होगा।
स्टेप -2. यहां ‘My Aadhaar’ में ‘Locate an Enrolment Center in bhuvan aadhar’ पर क्लिक करें।
स्टेप -3. यहां आपको अपने शहर का पिन कोड या शहर का नाम डालकर सर्च करना होगा।
स्टेप -4. ऐसा करते आपके आसपास के सभी आधार सेंटर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए देना होगा 50 रुपए –
स्टेप -01. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले आधार सर्विस सेंटर जाना होगा।
स्टेप -02. जहां पर आपको आधार करेक्शन का एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसको आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।
स्टेप -03. आधार करेक्शन फार्म में नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी -जरूरी जानकारी भरना होता हैं।
स्टेप -04. इसके बाद आधार करेक्शन फॉर्म को आधार सर्विस सेंटर में जमा करना होगा, जिसके बाद आपका बायोमेट्रिक डिटेल ली जाएगी। मतलब की फिंगर लिया जाएगा।
स्टेप -05. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट होने के लिए कम से कम 7 दिन का समय लगता हैं।
स्टेप -06. इसके बाद आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद आपके एड्रेस पर आ जाएगा।
इन्हें भी पढ़िए- छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी नहीं होंगे निलंबित…अब डायरेक्ट नौकरी से निकाला जाएगा, GAD ने जारी के आदेश, पढ़िए आदेश