ओटावा. कनाडा के टोरंटो में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह हादसा वैन और ट्रैक्टर ट्रेलर के टकराने के बाद हुआ. दुर्घटना ओंटारियो राजमार्ग पर हुई. कनाडा में उच्चायुक्त अजय बिसारिया के मुताबिक यह हादसा 13 मार्च को हुआ. टोरंटो के नजदीक हुए इस हादसे में 5 भारतीय छात्रों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. दूसरी तरफ टोरंटो में भारतीय कंसुलेट जनरल की टीम मदद के लिए मृतक छात्रों के दोस्तों के साथ संपर्क में है. अजय बिसारिया ने ट्विटर पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
क्विंटे वेस्ट ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने बताया कि मरने वाले छात्रों की पहचान कर ली गई है. उनके मुताबिक, हादसे में हरप्रीत सिंह, जसपिंदर सिंह, करनपाल सिंह, मोहित चौहान और पवन कुमार की मौत हुई है. मृतकों की उम्र 21 से 24 साल के बीच बताई जा रही है. सभी मृतक छात्र ग्रेटर टोरंटो और मोंट्रेयल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
जानसभी पांच छात्र शनिवार की सुबह (13 मार्च) राजमार्ग 401 पर एक यात्री वैन से यात्रा करने को निकले थे जब यह भीषण सड़क हादसा हो गया. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी पर कोई आरोप नहीं लगा है.