सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका! चुनाव नतीजों से पहले कीमतों में गिरावट, ज्वेलरी खरीदने वालों में खुशी की लहर, जानिए- ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने से पहले शेयर बाजार में भले ही तेजी देखी जा रही है। लेक‍िन सोने-चांदी के रेट धड़ाम हो गए हैं। प‍िछले द‍िनों सोने और चांदी दोनों की ही कीमत अपने र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी। सोने का रेट 74222 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 94118 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी, लेक‍िन अब जब  इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है तो ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांक‍ि सोने की यह कीमत भी काफी हाई है लेक‍िन सोमवार को आई करीब 1000 रुपये की ग‍िरावट सुकून देने वाली है।

सोने और चांदी की कीमत ने बनाया था र‍िकॉर्ड

सोने के साथ चांदी ने भी प‍िछले द‍िनों सभी र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िये। 21 मई की बात है जब 24 कैरेट वाला सोना चढ़कर 74222 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 29 मई को 94118 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। एक साल के दौरान ही सोने की कीमत में 20 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी आई है. सोने का रेट बढ़ने का कारण आम आदमी के साथ कई एश‍ियाई देशों के केंद्रीय बैंक जमकर सोना खरीद रहे हैं।

MCX पर क्‍या रहा रेट?

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार को म‍िला-जुला रुख देखा गया। एमसीएक्‍स पर सोने और चांदी दोनों की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही है। दोपहर के समय सोना 164 रुपये ग‍िरावट के साथ 71670 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया। इसी तरह चांदी की बात करें तो इसमें 317 रुपये की ग‍िरावट देखी जा रही है और यह 91253 रुपये पर ट्रेंड करते देखी गई। इससे पहले सोना 71834 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 91570 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट से खुशी

ऐसे लोग ज‍िनके यहां हाल-फ‍िलहाल में शादी है, सोने और चांदी में गिरावट के बाद उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई। सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 950 रुपये ग‍िरकर 71405 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया। इस दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 71119 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 65407 रुपये, 18 कैरेट वाला 53554 रुपये और 14 कैरेट वाला 41772 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का रेट 2500 रुपये ग‍िरकर 88950 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखा गया।

इन्हें भी पढ़िए –इलेक्शन खत्म होने के बाद चुनाव आयोग क्या करता है, उसके पास कौन से काम होते हैं? जान लीजिए

कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, विराट और रोहित इस नंबर पर आएंगे; इस बार दिखेगा काफी बदलाव, देखिए संभावित टीम

दारोगा ने दिव्यांग बच्चे को मारी लात, SP ने किया सस्पेंड; पहले गर्भवती महिला के साथ किया था ऐसा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया सन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेगा क्रिकेट