Facebook, Tik Tok, Helo जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सरकार का आदेश..भ्रामक पोस्ट करे डिलीट.. Fake News फैलाने वालों की जानकारी करे इकट्ठा..

नई दिल्ली. पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिस कारण इन दिनों सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल काफी बढ़ गया है कोरोना वायरस से संबंधित गलत मैसेज और जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए सरकार ने इस पर अंकुश लगाने का फैसला लिया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Facebook, Helo और Tik Tok को ऐसे पोस्ट हटाने के लिए कहा है, जो गलत सूचना पर फर्जी जानकारी फैला रहे हैं. साथ ही फेक न्यूज़ कल आने वाले यूजर्स की जानकारी इकट्ठा करने के भी आदेश दिए गए हैं.

सरकार का ऐसा मानना है कि यह फर्जी और गलत मैसेज के कारण सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोनावायरस के अभियान को नुकसान पहुंच रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसे यूजर्स की भी जानकारी को सेव रखने के लिए कहा है, जो गलत जानकारी और फर्जी खबरें फैला रहे हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर डाटा जांच एजेंसी के साथ साझा भी किया जाएगा. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों तक कोरोनावायरस से जुड़ी सही और सटीक जानकारी पहुंचेगी.

भारत सरकार ने यह निर्देश एक आईटी फर्म की रिपोर्ट आने के बाद दिया है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुसलमानों को प्रभावित करने के लिए वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. और इन वीडियो को WhatsApp, Twitter पर शेयर किया का रहा है.