नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं 12वीं पास युवाओं के पास सुनहरा मौका है। दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने कुल 458 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत 41 फील्ड गोला बारूद डिपो में 444 रिक्त पदों और 255 (I) ABOU में 14 पदों को भरा जाएगा।
भर्ती के लिए खाली पदों का विवरण इस प्रकार है
ट्रेड्समैन मेट के लिए 330 पद, JOA (एलडीसी) के 20 पद, सामग्री सहायक (एमए) के 19 पद, एमटीएस के 11 पद, फायरमैन के 64 पद, 255 (I) ABOU ट्रेड्समैन मेट के 14 पद खाली हैं।
भर्ती पदों के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
सामग्री सहायक के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री या सामग्री प्रबंधन में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जबकि JOA पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन एंडुरेंस और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसें करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित डिपो पर अपना आवेदन पत्र पोस्ट करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्ररी, सामान्य पोस्ट या स्पीड पोस्ट सभी मान्य हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in या ncs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।