Air India पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज, फ्लाइट के दौरान होगा अब फुल एंटरटेनमेंट, ये सुविधा शुरू

Air India: टाटा समूह के स्वामित्व वाली प्राइवेट एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पैसेंजर्स के लिए एंटरटेनमेंट सर्विस को लेकर खास पहल की है। एयर इंडिया ने चौड़े आकार के अपने मौजूदा एयरक्राफ्ट में उड़ान के दौरान वायरलेस एंटरटेनमेंट सर्विस उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। भाषा की खबर के मुताबिक, जारी बयान में कहा गया है कि हाल ही में मौजूदा विमान बेड़े में उड़ान के दौरान शुरू की गई नई मनोरंजन सर्विस विस्टा को छोटे विमानों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पुराने बेड़े में सुधार करने पर काम कर रही एयरलाइन

खबर के मुताबिक, कई यात्री एयर इंडिया के कुछ विमानों में खराबी और उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली (एंटरटेनमेंट सिस्टम) के काम न करने की शिकायत करते रहे हैं। यह एयरलाइन अपने पुराने बेड़े में सुधार करने और नए विमान शामिल करने की प्रक्रिया में है। एक बात ध्यान रहे, यह सर्विस हाल ही में शामिल किए गए बी777 और ए350 विमानों में उपलब्ध नहीं होगी। इसमें कहा गया है कि विस्टा को मौजूदा बड़े विमानों के बेड़े में शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों को निर्बाध मनोरंजन प्रदान किया जा सके।

एयर इंडिया के पास 140 विमानों का परिचालन बेड़ा

एयर इंडिया के नए बड़े विमानों में नई मनोरजंन प्रणाली है। एयरलाइन के पास 140 विमानों का परिचालन बेड़ा है। विस्टा के साथ यात्री अपने निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर मनोरंजन सामग्री का आनंद ले सकते हैं। इसमें फ्लाइट ट्रैकिंग के लिए लाइव मैप डिस्प्ले भी होगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने छह नई फ्लाइट्स की है शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करने के लिए चेन्नई और कोलकाता सहित छह नई डेली फ्लाइट्स शुरू की हैं। नई उड़ानों में कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर सेक्टर पर पहली सीधी उड़ान शामिल है। नई फ्लाइट्स चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-बागडोगरा, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कोलकाता-वाराणसी, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-जयपुर सेक्टर पर शुरू की गई हैं।