Gold-Silver Latest Rate, Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। शुक्रवार को सोना-चांदी की कीमतों लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 72132 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा था। आइए जानते हैं आज देश के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी का क्या भाव चल रहा है।
सोने का लेटेस्ट रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक, शुक्रवार को वायदा कारोबार में 5 अगस्त की डिलीवरी वाला गोल्ड 72,088 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार कर रहा है, जिससे सोना खरीदने वालों बड़ी राहत मिली है। जबकि 5 जून को डिलीवरी वाला सोना 71,848 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है। Gold-Silver Latest Price
चांदी का ताजा भाव
वहीं, चांदी के भाव में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 93,850 के रुपये के भाव पर व्यापार कर रही है। जबकि 5 सितंबर की डिलीवरी वाली चांदी 95045 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही है। जबकि गुरुवार को यह 94251 रुपये प्रति किलो के रेट पर व्यापार कर रही है। वहीं, बुधवार की बात करें तो, चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर व्यापार कर गई थी। Gold-Silver Latest Price
अमेरिकी बाजार में क्या हैं ताजा भाव
बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। शुक्रवार को 0141 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 2,346.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस कारोबारी सप्ताह में अब तक बुलियन की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, स्पॉट सिल्वर 0.2 प्रतिशत गिरकर 31.11 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 0.2 प्रतिशत गिरकर 1,022.70 डॉलर पर आ गया और पैलेडियम 0.2 प्रतिशत गिरकर 946.25 डॉलर पर पहुंच गया है।
इन्हें भी पढ़िए –Job Alert: 75000 महीने वाली चाहिए नौकरी, तो संचार मंत्रालय में तुरंत करें अप्लाई, नहीं होगी लिखित परीक्षा, यहां जानें पूरी डिटेल