Gold Price Today : सस्ती हो गई चांदी, सोने का क्या हुआ? जानिए गोल्ड-सिल्वर की लेटेस्ट कीमतें

Gold Price Today on 21th august 2024: स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सोना 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हु। जबकि इसका पिछला बंद भाव 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने पिछले बंद भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।

सोने-चांदी का वायदा भाव

सोने का घरेलू वायदा भाव भी बुधवार को सपाट ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 0.01 फीसदी या 7 रुपये की बढ़त के साथ 71,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.17 फीसदी या 143 रुपये की बढ़त के साथ 84,873 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार में कॉमेक्स सोना 6.10 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,544.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक मोहम्मद इमरान ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच मंगलवार को नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद सोना अब भी 2,500 डॉलर से ऊपर कारोबार कर रहा है।’’ अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और चीन की मजबूत मांग के बीच वैश्विक व्यापारी और उपभोक्ता कीमती धातु पर दांव लगाना जारी रखे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स चांदी भी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 30.03 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी।