चांदी की चमक के आगे फीका पड़ा सोना, आज भाव इतने रुपये बढ़ा, जानिए सोना-चांदी के ताजा रेट

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। वहीं सोना भी 250 रुपये चढ़ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, लगातार तीसरे दिन चांदी में मजबूती बनी रही। इसकी कीमत 1,150 रुपये के उछाल के साथ 97,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मंगलवार को चांदी 95,950 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी 96,493 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।

सोना 250 महंगा हुआ

इस बीच, राजधानी में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) की कीमतें 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव (72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 250 रुपये अधिक है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,352 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है। इसके अलावा, चांदी भी 32.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले सत्र में यह 31.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

हाजिर चांदी की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी

इस साल अबतक हाजिर चांदी की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी आई है, जो 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर सबसे ज्यादा कारोबार वाला चांदी का जुलाई अनुबंध 52 रुपये की तेजी के साथ 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, जून डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 131 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें –

52.3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, भारत में सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा यह इलाका

RBSE 10th Result 2024: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, इस Direct Link से देखें परिणाम

तपती धूप और हीट वेव से अपने बच्चो को कैसे बचाएं… गर्मी में क्या खिलाएं.. जाने शिशु रोग विशेषज्ञ की जरूरी सलाह…

अम्बिकापुर में भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए मचा हाहाकार, करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद नहीं मिल रहा साफ पानी, निगम कार्यालय में जमकर नारेबाजी

Breaking News: अम्बिकापुर के नजदीक लिब्रा वॉटरफाल में डूबने से युवक की मौत, पहले युवती की जा चुकी है जान