
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Ghibli स्टाइल एनीमेशन ट्रेंड के जरिए एक बड़ा साइबर स्कैम सामने आया है। देश के कई राज्यों की पुलिस ने इस ट्रेंड से जुड़ी फिशिंग लिंक, फर्जी ऐप्स और डाटा चोरी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ChatGPT के Ghibli Style फीचर की लोकप्रियता इतनी तेज़ी से बढ़ी कि इसके चलते कंपनी के सर्वर तक क्रैश हो गए थे।
क्या है Ghibli Style फीचर?
Ghibli स्टाइल एक खास तरह का एनीमेशन लुक है, जिसे ChatGPT और अन्य AI टूल्स के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों में बदल सकते हैं। Studio Ghibli की एनिमेशन फिल्मों से प्रेरित यह फीचर कुछ ही दिनों में ट्रेंडिंग बन गया। लाखों यूजर्स ने इसे ट्राई किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया।
स्कैमर्स की नज़र में आया AI ट्रेंड
गोवा, तमिलनाडु और चंडीगढ़ पुलिस ने इस ट्रेंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि स्कैमर्स इस फीचर का फायदा उठाकर फर्जी लिंक, नकली ऐप और वेबसाइट्स के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
गोवा पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से चेतावनी दी कि सभी AI टूल्स सुरक्षित नहीं होते। इस तरह के AI ऐप्स आपकी तस्वीरों और निजी जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि फिशिंग कैंपेन, गिवअवे ऑफर्स और ऑनलाइन कॉन्टेस्ट के जरिए फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं जो मोबाइल या लैपटॉप का डेटा चुरा सकते हैं।
चंडीगढ़ पुलिस ने खुलासा किया कि Ghibli स्टाइल मर्चेंडाइज के नाम पर कई फर्जी ऑनलाइन स्टोर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, जो यूजर्स की निजी जानकारी लेकर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं।
किस तरह हो सकता है फ्रॉड?
1. फर्जी ऐप्स और लिंक – स्कैमर्स AI इमेज जेनरेशन के नाम पर नकली ऐप्स लॉन्च कर रहे हैं।
2. प्राइवेसी खतरे में – इन ऐप्स में तस्वीरें अपलोड करने से आपकी पहचान, लोकेशन और अन्य निजी डिटेल्स लीक हो सकती हैं।
3. नकली मर्चेंडाइज – Ghibli स्टाइल कपड़ों के नाम पर नकली वेबसाइट्स पर डाटा चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स की राय
साइबरपीस फाउंडेशन के संस्थापक मेजर विनीत कुमार ने कहा – “AI इमेज जेनरेशन की लोकप्रियता जहां रचनात्मकता को नई ऊंचाइयां दे रही है, वहीं यह डेटा सिक्योरिटी, बौद्धिक संपदा अधिकार और फर्जीवाड़े के बड़े खतरे भी पैदा कर रही है। AI के ज़रिए बनाई गई तस्वीरें डीपफेक, कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल हो सकती हैं।”
क्या करें, क्या न करें?
सावधानी ही सुरक्षा है। यदि आप Ghibli Style या किसी अन्य AI टूल का उपयोग कर रहे हैं, तो निम्न बातों का ध्यान रखें:
– केवल विश्वसनीय ऐप्स और वेबसाइट्स का ही उपयोग करें।
– किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
– अपनी तस्वीरें या पर्सनल डिटेल्स किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपलोड न करें।
– कोई भी ऑफर या गिवअवे देखकर निजी जानकारी साझा न करें।
इसे भी पढ़ें –
क्या गीले फोन को चावल में रखना सही उपाय है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय और सही तरीका
मिशनरी अस्पताल की कैथ लैब हुई सील, फर्जी डॉक्टर जॉन कैम के इलाज से 7 मरीजों की गई थी जान
गर्मियों में किस समय पीना चाहिए नींबू पानी, मिलेंगे एक से बढ़कर एक जबरदस्त फायदे