प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को एक साथ 143 नए कोरोना के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सीएन सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गयी। सीएन सिंह ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली। सीएन सिंह प्रतापगढ़ सदर सीट से विधायक और मछलीशहर से सांसद रह चुके है। उधर आसपुर देवसरा थाना के भीखमपुर गांव में एक परिवार के 18 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकी रानीगंज कैंथोला चौकी इंचार्ज और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इतना ही नहीं लालगंज सीएचसी हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत चार स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही कोरोना की चपेट में आई लालगंज सीएचसी की स्टॉफप नर्स, उनके पति और दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कुंडा के एक परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकी कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज चल रहा है। प्रतापगढ़ में कोरोना के रोज 70-80 मरीज सामने आ रहे है। प्रतापगढ़ के सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव कोरोना कंट्रोल करने में असफल है, जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक कोरोना चैन तैयार हो रही है।