फ़टाफ़ट डेस्क. कर्नाटक के पूर्व मंत्री वैजनाथ पाटिल का आज सुबह 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. लंबी बीमारी के चलते उन्हें बंगलूरू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया.
पाटिल ने 1984 में तत्कालीन सीएम रामकृष्ण हेगड़े की कैबिनेट में बागवानी मंत्री के रूप में कार्य किया था और बाद में 1994 में एचडी देवेगौड़ा कैबिनेट में शहरी विकास विभाग का पोर्टफोलियो संभाला था. कर्नाटक के बीदर के रहने वाले वैजनाथ पाटिल, कुछ समय बाद कलाबुरागी जिले के चिंचोली तालुक में बस गए.
पाटिल कल्याण कर्नाटक के पिछड़े क्षेत्र को संविधान के अनुच्छेद 371 तहत विशेष दर्जा दिलाने की मांग करते हुए, दो दशक लंबे संघर्ष में पूरे लगन के साथ शामिल रहे. वास्तव में, पाटिल कई आंदोलन में सबसे आगे थे.