नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण ने थोड़ी राहत देने के बाद आज बड़ी छलांग लगाई है. देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 27 हजार 437 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 18 हजार 213 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 3 लाख 79 हजार 891 लोग रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 6330 नए मामले सामने आए हैं जबकि दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2373 है. तमिलनाडु में 4343, उत्तर प्रदेश में 817, पश्चिम बंगाल में 649, राजस्थान में 350 और पंजाब में 120 नए मामले सामने आए हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 58.24% हो गया है.