बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और बिहार के लिए राहत पैकेज. 1813 करोड़ देगी मोदी सरकार

फ़टाफ़ट डेस्क. केंद्र सरकार ने बिहार और कर्नाटक में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वित्तीय सहायता दी है. मोदी सरकार ने राहत कार्यों के वास्ते इन दोनों राज्यों को अतिरिक्त 1813.75 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता को शुक्रवार को मंजूरी दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद यह घोषणा की. गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ”गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आपदा राहत से बिहार के लिए 400 करोड़ रुपए और कर्नाटक के वास्ते 1,200 करोड़ रुपए की अग्रिम राशि जारी करने को मंजूरी दी है.”

Random Image

बता दें कि बिहार और कर्नाटक सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति है. लगातार हो रही बारिश से इन राज्यों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. बिहार में तो 70 से ज्यादा लोगों की जान इस आसमानी आफत ने ले ली है. राजधानी पटना में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.