
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को सुबह 9 बजे के बाद भी कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि सुबह 10 बजे तक लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर निकलने को मजबूर दिखे। ठंड और गलन के कारण आम जनजीवन की रफ्तार थमी रही और बाजारों व सड़कों पर देर से चहल-पहल शुरू हुई।
मौसम की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा 5 तक के सभी माध्यमों के विद्यालयों को बुधवार तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर बताया कि भीषण ठंड, शीतलहर और मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक की कक्षाओं पर लागू होगा, जबकि निर्वाचन कार्य में लगे शैक्षणिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर उपस्थित रहना अनिवार्य रहेगा।
मौसम के आंकड़े भी ठंड की तीव्रता बयां कर रहे हैं। बीते सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 6.8 डिग्री कम रहा। दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन जरूर हुए, लेकिन सर्द हवाओं और गलन ने लोगों को राहत नहीं दी। पिछले 24 घंटों में तापमान लगभग स्थिर रहा, हालांकि अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और गलन का असर और बढ़ सकता है।
घने कोहरे का असर सड़क सुरक्षा पर भी साफ नजर आ रहा है। मंगलवार तड़के लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर रिंग रोड पर कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां डीसीएम वाहन सड़क किनारे खड़ी डंपर से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और कोटवां पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल डीसीएम चालक को एंबुलेंस से पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लगातार बढ़ रहे कोहरे और ठंड के बीच प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें –
इतिहास जाने बिना बयानबाजी ठीक नहीं, भूपेश पहले पढ़ें देश का इतिहास: अजय चंद्राकर
Chhattisgarh News: सड़क पर सरेआम खूनखराबा, घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Cold Weather: मैनपाट में कंपकंपाती ठंड, पारा 1.6 डिग्री तक लुढ़का; कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट




