वृंदावन। वृंदावन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के पूर्व निवास रहे फ्लैट में आग लगने की सूचना सामने आई। जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी स्थित फ्लैट नंबर 212 में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग की खबर फैलते ही मौके पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज पहले इसी फ्लैट में निवास किया करते थे, हालांकि वर्तमान में वे वृंदावन के केलीकुंज स्थित आश्रम में रह रहे हैं। इस कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही। आग इतनी तेज थी कि फ्लैट में प्रवेश करने के लिए शीशे तोड़ने पड़े। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मामले को लेकर सीओ सदर पीपी सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी के फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिस पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल फ्लैट में कुछ साधु-संत ठहरे हुए थे और फ्लैट के स्वामित्व समेत अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि संत प्रेमानंद महाराज के देश-विदेश में करोड़ों अनुयायी हैं। वे राधा नाम के उपासक माने जाते हैं और नाम जप के माध्यम से जीवन को सकारात्मक दिशा देने की शिक्षा देते हैं। उनकी शिक्षाओं से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा उनसे जुड़ रहे हैं। ऐसे में उनके पूर्व निवास से जुड़ी इस घटना ने वृंदावन ही नहीं, बल्कि उनके अनुयायियों के बीच भी चिंता और चर्चा का माहौल बना दिया।
इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: नशे में रफ्तार पर पुलिस का ब्रेक, दो बाइक चालकों को 20 हजार की चोंट
Plane Crash: राउरकेला के पास प्राइवेट विमान की क्रैश लैंडिंग, पायलट गंभीर
