नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरु कर दिया है। इससे पहले आज सुबह वित्तमंत्री बजट की प्रति लेकर वित्त मंत्रालय से निकलीं और राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं। परंपरा के उलट इस बार वित्तमंत्री बहीखाते में नहीं बल्कि टैबलेट में डिजिटल स्वरूप में बजट लेकर संसद पहुंची हैं। इस बार बजट की सॉफ्ट कॉपी ही वितरित की जाएगी।
इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है।
• देखिए Live प्रसारण