
सूरजपुर/पारसनाथ सिंह। बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले को गमगीन कर दिया है। सूरजपुर के बिश्रामपुर माइन्स कॉलोनी निवासी प्रेमचंद सिंह के परिवार के पांच सदस्य एक निजी कार से बिहार स्थित अपने गृहग्राम वैशाली जिले के महुआ जा रहे थे, जब पालीगंज के रानीतालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना शनिवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। कार सवार परिवार छत्तीसगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए अपने पैतृक गांव वैशाली जिले के हाजीपुर जा रहा था, जहां वे एक पारिवारिक कार्यक्रम शादी की सालगिरह में शामिल होने वाले थे। लेकिन पालीगंज के पास सरैया गांव में उनकी कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे नहर में पलट गई।
स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान प्रेमचंद सिंह की पुत्रवधू नीतू सिंह (36), उनकी पत्नी निर्मला देवी (52) और पोती अस्तितु कुमारी (10) के रूप में हुई है।
इस हादसे में नंदन सिंह और रिद्धि सिंह नामक दो अन्य सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद पटना एम्स रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इधर बिश्रामपुर में जैसे ही हादसे की सूचना पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग और परिचित प्रेमचंद सिंह के घर पहुंच कर शोक-संवेदना प्रकट कर रहे हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना ने दो राज्यों छत्तीसगढ़ और बिहार को एक साथ झकझोर दिया है। एक हंसता-खेलता परिवार चंद घंटों में बिखर गया।