Former MLA Neelam Karvariya passed away: प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का मंगलवार रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से हैदराबाद के एक अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए भर्ती थीं। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
नीलम करवरिया ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की मेजा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2022 के चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संदीप पटेल से हार का सामना करना पड़ा। नीलम करवरिया का राजनीतिक सफर उनके पति उदयभान करवरिया के जेल जाने के बाद शुरू हुआ था। उनके पति भी दो बार विधायक रह चुके हैं और करवरिया परिवार का राजनीतिक क्षेत्र में गहरा प्रभाव रहा है। नीलम के जेठ कपिलमुनि करवरिया सांसद रह चुके हैं, जबकि देवर सूरजभान करवरिया विधान परिषद के सदस्य रहे हैं।
उनके निधन से परिवार और समर्थकों में गहरा शोक व्याप्त है। नीलम करवरिया अपने पीछे दो बेटियों, समृद्धि और साक्षी, और एक बेटे, सक्षम को छोड़ गई हैं। उनका पार्थिव शरीर आज शाम एयर एंबुलेंस द्वारा प्रयागराज लाया जाएगा, और अंतिम संस्कार कल 28 सितंबर को सुबह 10:00 बजे रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा।
नीलम करवरिया के निधन से उत्तर प्रदेश के राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है, और उनके योगदान को याद करते हुए कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।