नई दिल्ली।5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इन चुनावों में केंद्र में स्थापति बीजेपी सरकार की साख दांव पर लगी है। वहीं गोवा और पंजाब में तो मुख्यमंत्री ही चुनाव हारते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़ दें तो 2 राज्यों के सीएम अपनी-अपनी सीट पर पिछड़ रहे हैं।
चन्नी दोनों सीटों से पीछे
गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ को छोड़ दें तो बाकी चारों राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के सीएम अपनी-अपनी सीटों पर पिछड़ रहे हैं। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 2 सीटों भदौड़ी और चमकौर साहिब सीट से मैदान में हैं और दोनों ही सीटों पर पीछे चल रहे हैं। चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर ‘आप’ के लाभ सिंह सीएम चन्नी से आगे चल रहे हैं।
वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सिंह सावंत सांकेलिम सीट से पीछे चल रहे हैं। हालांकि गोवा में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। यहां बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 17 पर बढ़त बनाए हुए है।