छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु, कार की हुई बस से टक्कर, 10 की मौत

प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा के बताए जा रहे हैं। डीसीपी यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया,”यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है। आगे की प्रक्रिया अभी जारी है।” हादसे में 19 लोगों के घायल होने की भी खबर है।

मृतकों की हुई पहचान

स्थानीय लोगों के हवाले से मीडिया में खबर है कि कार बोलेरो थी। ड्राइवर को नींद आने के कारण यह घटना हुई। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि चार मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई। छह की पहचान उनके परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। मृतकों में सोमनाथ (28), ईश्वरी प्रसाद जायसवाल (56), भागीरथी जायसवाल (43), संतोष सोनी (55), सौरभ सोनी, अजय बंजारे, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत (करीब 60 वर्ष), दीपक वर्मा और राजू साहू शामिल हैं।

सीएम योगी ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

उत्तर प्रदेश के सीएम दफ्तर ने कहा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल प्रयागराज के सीएमओ एके तिवारी ने कहा, ”प्रयागराज में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जब एक बस और बोलेरो में टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे, और बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी।”

इसे भी पढ़ें –

Chhattisgarh News: जिला शिक्षा अधिकारी 1 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ दबोचा, जानिए पूरा मामला

एक्सीडेंट तो होते रहता है पर डांस नहीं रुकना चाहिए’, मजाक-मस्ती में ड्राइवर ने पलट दी ई-रिक्शा

IPL 2025 के लिए 8 टीमों के कप्तानों के नाम हुए तय, अब इन 2 टीम को करना है अपने कप्तान का ऐलान