नई दिल्ली। सोना खरीदने के सरकार एक बार फिर आपको मौका दे रही है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सातवीं सीरीज जारी करने जा रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच लिया जा सकता है। रिजर्व बैंक की सहमति के बाद जो निवेशक ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदेंगे उन्हें 50 रुपये की छूट मिलेगी। इसके लिए पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। ऑनलाइन खरीदने वालों के लिए कीमत 5001 रुपये प्रति ग्राम होगी। इससे पहले की बॉन्ड सीरीज-6 की इशू प्राइस 5117 रुपए प्रति ग्राम थी और यह सबक्रिप्शन 31 अगस्त से 4 सितंबर तक खुला था। सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते है।
इस योजना का मुख्य उद्येश्य सोने की फिजिकल मांग को कम करना है ताकि भारत के सोने के आयात को कम किया जा सके। यह स्कीम 2015 मे शुरु की गई थी।