नई दिल्ली. किसानों के लिए केंद्र सरकार के तरफ से खुशखबरी आई है। लंबे समय से किसान जिसकी मांग कर रहे थे सरकार ने उसे पूरा कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2023-24 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 143 रुपये बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक बढ़ाकर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।
पिछली बार 6 रबी फसलों का बढ़ा था MSP
पिछली बार सरकार ने 6 रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया था। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 110 रुपये से बढ़कर 2125 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का एमएसपी 100 रुपये से बढ़कर 1735 रुपये प्रति क्विंटल, चने का MSP 105 रुपये से बढ़कर 5335 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का MSP 500 रुपये से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विंटल, सरसो का MSP 400 रुपये से बढ़कर 5450 रुपये प्रति क्विंटल वहीं, कुसुम का MSP 209 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था। एक बयान में कहा गया कि किसानों के उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया था।