नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद विपक्ष ने रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा ‘ये समय राजनीति करने का नहीं है। मैं अभी कहीं नहीं जा रहा हूं। हम सभी को साथ में रहकर हादसे के पीड़ितों की सेवा करनी है।’ ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक हादसे में 288 लोगों की मौत हुई है, जबकि 800 लोग घायल हुए हैं।
• बालासोर रेल हादसे से पहले हुए बड़े रेल एक्सीडेंट
6 जून 1981 : बिहार में एक ट्रेन बागमती नदी में गिरी, 750 यात्रियों की मौत
20 अगस्त 1995 : कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 305 लोगों की मौत
26 नवंबर 1998 : सियालदह एक्सप्रेस गोल्डन टेंपल मेल से टकराई, 212 लोगों की मौत
2 अगस्त 1999 : गैसल स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल अवध असम एक्सप्रेस से टकराई, 285 मौतें