कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी किसान अभी पीछे हटने के मूड में नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों का सिर्फ एक मुद्दा सरकार ने माना है, अन्य मुद्दे अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लिए गए हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करेगा। हमारे सारे मुद्दों में से केवल एक मुद्दा कम हुआ है, बाकी मुद्दे अभी बाकी है। किसानों पर दर्ज़ मुकदमें और जिन किसानों की मृत्यु हुई ये मुद्दे महत्वपूर्ण है। राकेश टिकैत ने कहा कि वो कल लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए जा रहे हैं।
Laws have been repealed. The agenda (in SKM meeting today) will be to discuss other issues, including the withdrawal of cases against us and the issue of farmers who died. I will go to Lucknow today for the mahapanchayat tomorrow: Bharatiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/CIRH9lB7mL
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2021
किसान नेता गुरुनाम सिंह चढ़ूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक MSP पर कोई बात नहीं कही गई है। आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को लेकर और किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है। हम आज की बैठक में आगे का एक्शन प्लान बनाएंगे।