देश में एक हफ़्ते में 4 लाख कोरोना संक्रमित मरीज… 10 राज्यों में अधिक सक्रिय मामले

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार एक हफ्ते में देश में लगभग चार लाख मामले सामने आए हैं। यह दुनिया में संक्रमण में वृद्धि की सबसे ज्यादा संख्या है।

Random Image


मंत्रालय के अनुसार 28 सितंबर और 3 अक्तूबर तक देशभर में कोविड-19 के 3,98,842 मामले सामने आए हैं जबकि 5,300 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 4,11,186 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि पिछले हफ्ते कोरोना से देश में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई है। मौत के आंकड़ों के आधार पर भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद वैश्विक तौर पर तीसरा देश बन गया है। मंत्रालय के डाटा के अनुसार अब तक महामारी के कारण 1,00,842 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


देश में शनिवार को कोरोना के 9,44,996 सक्रिय मामले थे और 5,427,706 लोग ठीक हो चुके थे। राष्ट्रीय रिकवरी दर 83.84 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा- भारत की कोविड 19 रिकवरी आज 54 लाख को पार कर गई है। यह वैश्विक तौर पर ठीक हुए मामलों का 21 प्रतिशत है जबकि विश्व के कुल मामलों में इसका हिस्सा 18.6 प्रतिशत है।

सरकार का कहना है कि 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 76 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक के लिए नियम जारी कर दिए हैं। बता दें कि अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई थी।