नई दिल्ली। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर एक फर्जी खबर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही खबर में दावा किया जा रहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर बेटियों को दो-दो लाख रूपये दिए जाएंगे। लेकिन सरकार ऐसा कुछ नहीं दे रही हैं।
PIB ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर बांटे जा रहे एक फॉर्म में यह दावा किया जा रहा है कि सभी बेटियों को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे।
यह फॉर्म फर्जी है। ऐसे किसी भी तरह के फॉर्म का वितरण अवैध है व इस योजना के तहत किसी भी तरह का नगद प्रोत्साहन नहीं दिया जाता है।