Former President Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई के अस्पताल में इलाज चल रहा था। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर सामने निकल कर आई है कि आज उनका निधन हो गया। बता दे कि 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले 78 वर्षीय परवेज मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे थे।
पाकिस्तान के इतिहास में फांसी की सजा पाने वाले परवेज मुशर्रफ पहले सेनाध्यक्ष थे। पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने सजा सुनाई थी। उन पर 3 नवंबर, 2007 को देश में इमरजेंसी लगाने और और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित करने के जुर्म में दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद 31 मार्च 2014 को दोषी ठहराया गया ।