COVID-19 JN.1 Update: देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मामले, इन राज्यों में बढ़ रहे केस, जानिए डिटेल


COVID-19 JN.1 Update: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। देश समेत दुनियाभर के लोगों ने जमकर न्यू ईयर का जश्न मनाया। इस बीच कोरोना भी अपना भयानक रूप अपनाता जा रहा है और कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। नए साल में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4394 हो गई है। कर्नाटक कोरोना वायरस के मामले डराने लगे हैं और पिछले 24 घंटे में 296 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट ने चिंता बढ़ा दी है, जो 2 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। बता दें कि सर्दी के मौसम और वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन. 1 के अलावा नए साल के मौके पर लोगों के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने की वजह से संक्रमण में तेजी आई है।

देशभर में 24 घंटे में 636 लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मामले सामने आए। इससे पहले रविवार को कोरोना के 841 मामले सामने आए थे। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 3 मरीज की मौत भी हुई है, जिसमें से केरल में दो और तमिलनाडु में मौत हुई। इसके साथ ही कोविड-19 के सब-वेरिएंट जेएन. 1 ने भी टेंशन बढ़ा दी है और अब तक इसके मामले बढ़कर 200 पहुंच गए हैं। महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4.5 करोड़ हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 4.44 करोड़ मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.33 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के एक्टिव मरीज

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 548 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए और रिकवरी रेट 98.81 है। लेकिन, इसके बाद भी एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4394 हो गई है। इससे पहले शनिवार को एक्टिव केस 3997 और रविवार को 4309 थे।

कर्नाटक में 24 घंटे में 296 लोग हुए संक्रमित

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 296 नए संक्रमण दर्ज किए गए। इसी अवधि में राज्य में एक मरीज की मौत भी हुई। आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 50 मरीज ठीक भी हुए। इसके बावजूद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1245 हो गई है। एक्टिव मरीजों में से 1179 का घर पर इलाज चल रहा है, जबकि 66 अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 20 को आईसीयू में रखा गया है।

महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 2 से ऊपर

महाराष्ट्र में कोविड-19 की पॉजिटिविटी रेट ने चिंता बढ़ दी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में सोमवार को 2.09 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट पर 70 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले रविवार को 131 मामले सामने आए थे। बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई, जबकि दिन के दौरान 32 लोगों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में 693 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल 42 अस्पतालों में हैं, जबकि बाकी घर पर पृथक-वास में हैं। अस्पताल में भर्ती 42 लोगों में से नौ आईसीयू में हैं और 33 गैर-आईसीयू वार्ड में हैं।