नई दिल्ली. दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में जुटे लोग सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से कुछ की मौत भी हो गई है जिसके पास इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जो कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए थे बीते कुछ दिनों में इन जमा क्यों द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी से छेड़छाड़ स्वास्थ्य कर्मियों से बदतमीजी के मामले लगातार दिखाई पड़ रहे थे इसी कड़ी में फिर एक जमाती द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है.
नरेला में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 2 जमातियों ने अपने कमरे के बाहर ही शौच कर दिया. हाउस कीपिंग स्टाफ जब पहुंचा तो आरोपी उनसे बदसलूकी करने लगे. न्यूज़ एजेंसी एन आई के मुताबिक 2 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है जिन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लिया था और वर्तमान में नरेला में क्वारेंटाइन सेंटर में हैं. FIR में लिखा है कि नियमित सफाई कर्मचारियों ने आज रिपोर्ट किया है कि कुछ यात्रियों ने 31 मार्च को कमरे के सामने ही शौच कर दिया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.