नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक केस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश में पहली बार एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 336 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 12573 हो गई है. गुरुवार को कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए थे, जबकि 334 लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़, देश में कोरोना के अब 163248 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 12573 मरीजों की मौत हो गई है.. और 204710 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है.. कि कोविड-19 की वैक्सीन बनाने के लिए कई जगह काम अंतिम चरण में है.. और पूरी उम्मीद है कि कोरोना का टीका इस साल के आखिर तक हमें मिल जाएगा. इसके आलावा स्वामीनाथन ने कहा कि मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में कारगर नहीं है.. बल्कि नुकसान कर रही है इसलिए इस पर जारी सभी रिसर्च और ट्रायल को रोक दिया गया है.