इंडिया गठबंधन का कॉन्फिडेंस! कल पीएम उम्मीदवार की चर्चा… अब इनसे हाथ मिलाने की तैयारी, उद्धव ठाकरे की ये है प्लानिंग? शाम होने वाली है खास!

नई दिल्ली. Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद इंडिया गठबंधन बुधवार शाम को बड़ी बैठक करने जा रहा है। इंडिया गठबंधन पार्टियों के नेताओं की बुधवार शाम छह बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के घर बैठक होगी। इस मीटिंग में आगे के रणनीति पर चर्चा होगी।

उद्धव ठाकरे ने कही ये बात

उद्धव ठाकरे ने कहा कि टीडीपी और जेडीयू को बीजेपी ने बहुत तकलीफ दिया है। मैं खुद भी अन्य दलों से बात करुंगा। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इस पर हम कल चर्चा करेंगे।

दिल्ली आ रहे हैं उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता कितनी भी ताकतवर हो लेकिन जनता उसे हरा सकती है। उन्होंने कहा कि कल दोपहर या शाम तक मैं दिल्ली जाऊंगा, राउत, अनिल देसाई भी जायेंगे। पीएम चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा होगी। देश का लोकतंत्र, संविधान बचना चाहिए यही भावना है। इस पर चर्चा होगी। इन लोगों ने नायडू, नीतीश को कम तकलीफ नहीं दिया है। मुझे भरोसा है की एनडीए छोड़ कर सभी आयेंगे। जो लोग बीजेपी से त्रस्त हैं, वह हमारे साथ आएंगे।

उद्धव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी ममता बनर्जी से बात हुई है, सभी देश प्रेमी साथ आयेंगे। मुझे और सीटों की उम्मीद थी, कुछ स्थानों पर गड़बड़ हुई है। हमें सभी 48 सीटें चाहिए थी। पीएम महाराष्ट्र में जहां-जहां आए थे, वहां बीजेपी की हार हुई है। उन्हें प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र आते रहना चाहिए ताकि हमें और जीत मिलें। जितने लोगों ने विश्वास जताया उनका धन्यवाद, मेरा पार्टी सिंबल छीना, मोदी ने मेरे पिता की तस्वीर का उपयोग कर चुनाव जीता। मैंने कभी नहीं कहा की मैं परमात्मा हूं.. मैंने लड़ाई लड़ी। अब असली नकली का पता चलेगा, मुझे नकली संतान कहा था, खुद अपनी मां को नहीं मानते कहते हैं की मुझे भगवान ने भेजा है। मोदी अगर सामान्य व्यक्ति होते तो उनकी भलाई की कामना करते लेकिन वह खुद ही भगवान हैं।

इसे भी पढ़ें –

कांग्रेस का विकास भी नहीं आया काम… देश के टॉप टेन में 9वें नंबर पर है यह प्रत्याशी.. 8 बार विधायक और अब सांसद!

छत्तीसगढ़: पहले रखी शर्त, फिर मिला टिकट… और एक बार फिर हो गया कब्जा.. लेकिन पिछड़ गए, चिंता की तो बात है!

…और जीत के साथ राजनाथ सिंह ने लगाई हैट्रिक, इस बार आसान नहीं रहा मुकाबला, जानिए कैसे?

अमित शाह ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा, जीत के साथ इतने प्रत्याशियों की करवाई जमानत जब्त; फिर भी NDA की ये इच्छा नहीं हुई पूरी

छत्तीसगढ़: नये चेहरे पर दांव के फार्मूले ने बिगाड़ा जातिगत समीकरण… सामाजिक बहुलता के बाद भी हारे पूर्व मंत्री साहू.. कभी कांग्रेस का हुआ करता था राज