
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर पूरी रफ्तार पकड़ने वाला है। बीते 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होने की चेतावनी दी है।
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 13 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका असर 12 अगस्त से ही देखने को मिलेगा और बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब मध्य उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर खिसक रहा है। इससे बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में नया निम्न दबाव विकसित होगा, जो छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कारण बनेगा।
आज (11 अगस्त) प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। 12 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है, जबकि 13-14 अगस्त को वर्षा का मुख्य केंद्र दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।