फटाफट डेस्क : आपको पता ही होगा भारत देश में राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षी व राष्ट्रीय पुष्प है लेकिन अब कुछ इंट्रेस्टिंग होने वाला है वो ये है कि अब हमारे देश की राष्ट्रीय तितली भी होगी। और सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि इस राष्ट्रीय तितली का चयन सरकार नहीं करेगी बल्कि हम खुद करेंगे।
अपने आज तक नेताओं का चयन तो जरूर किया होगा, ठीक उसी तरह हमे तितलियों की रानी का भी चयन करना है आपको बता दे कि यह चुनाव ऑनलाइन किया जाएगा, आप ऑनलाइन अपना वोट 7 प्रजातियों की तितली में से किसी भी तितली को दे सकते है। इन सबसे अच्छी बात यह है की 7 प्रजातियों की वोटिंग में शामिल किया गया है , उनमे से एक ‘कॉमन जजबेल ‘ छत्तीसगढ़ के दुर्ग – भिलाई में भी पाई जाती है।
अगर आप भी राष्ट्रीय तितली के लिए वोटिंग करना चाहते है तो tiny.cc/nationalbutterflypoll पर जाना होगा। वहां मौजूद जानकारी के जरिय किसी भी एक तितली को आप वोट दे सकते है, वोटिंग लाइन 8 अक्टूबर तक खुली है। वोटिंग के आधार पर तितलियों की तीन शीर्ष प्रजातियों के प्रस्ताव को पर्यावरण और वन मंत्रालय को भेजा जाएगा।