दिल्ली. INX Media मामले में पूर्व गृहमंत्री पी.चिदंबरम को SC से जमानत मिल गई है. CBI के केस में चिदंबरम को 1 लाख के मुचलके पर जमानत मिली है. बेल के बाद अब चिदंबरम तिहाड़ जेल में रहेंगे. क्योंकि वो 24 अक्टूबर तक ED की हिरासत में हैं.
कोर्ट ने मंत्री को 24 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इसके अलावा आरोपपत्र में नामित सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ समन जारी किया है. जिनकी पेशी तिथि बाद में ऐलान किया जाएगा.
चिदंबरम की दीवाली जेल में ही बीतेगी. 24 अक्टूबर तक वो ED की कस्टडी में रहेंगे. और ED. 7 दिनों के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली है. अगर तीन दिनों के लिए हिरासत बढ़ाई जाएगी तो चिदंबरम को जेल में ही रहना पड़ेगा.