Chhattisgarh Weather: उत्तर की ठंडी हवा से छत्तीसगढ़ का लुढ़का पारा, 3 से 4 दिनों तक ठंड का बरसेगा कहर

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों में परिवर्तन हुआ है. अंबिकापुर का 23.9 डिग्री, पेंड्रा रोड का 23.4 डिग्री, जशपुर का 26.4 डिग्री, कोरिया का 23.6 डिग्री, बलरामपुर- रामानुजगंज का 24.8 डिग्री, सूरजपुर का 25.3 डिग्री.

Weather Update, CG Weather Update, IMD Alert, Weather Forecast: रायपुर। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों से गायब हुई ठंड की वापसी हो गई है। उत्तर की शुष्क हवा के आगमन से राजधानी में न्यूनतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट हुई है। ठंड का प्रभाव तीन से चार दिन तक रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार, ठंड का असर बढ़ने की वजह से सरगुजा संभाग में बलरामपुर समेत आसपास के क्षेत्र में सुबह के वक्त धुंध गहराने लगी है। पिछले दिनों आए पश्चिमी विक्षोभ सरगुजा संभाग में बेअसर था, इसलिए ठंड महसूस हो रही है। मगर रायपुर समेत मध्य और बस्तर समेत दक्षिण में ठंड पूरी तरह समाप्त हो गई थी।

लापता ठंड की वापसी

रात का तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। अब उत्तर की शुष्क हवा ने रायपुर समेत मध्य से लापता ठंड की वापसी करा दी है। रायपुर में रवि-सोमवार की मध्य रात्रि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई थी। सोम-मंगल की रात्रि इसमें गिरावट हुई और आंकड़ा 15.1 डिग्री तक पहुंच गया। इसी तरह माना का पारा 19 से गिरकर 13 डिग्री पर पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है। 10 दिसंबर से शुरू तापमान में गिरावट इस माह का ठंड का पहला दौर है।

किन जिलों में क्या रहा तापमान

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों में परिवर्तन हुआ है। अंबिकापुर का 23.9 डिग्री, पेंड्रा रोड का 23.4 डिग्री, जशपुर का 26.4 डिग्री, कोरिया का 23.6 डिग्री, बलरामपुर- रामानुजगंज का 24.8 डिग्री, सूरजपुर का 25.3 डिग्री, बलौदाबाजार- भाटापारा का 27.4 डिग्री, कोरबा का 27.8 डिग्री, बिलासपुर का 27.4 डिग्री, रायपुर का 28.6 डिग्री, महासमुंद का 28.8 डिग्री, दुर्ग का 28.9 डिग्री, राजनांदगांव का 27.5 डिग्री, कबीरधाम का 28 डिग्री, कांकेर का 27.8 डिग्री, नारायणपुर का 23.6 डिग्री, कोंडागांव का 28.8 डिग्री, दंतेवाड़ा का 30.5 डिग्री, बीजापुर का 30.5 डिग्री, सुकमा का 29.4 डिग्री, और बस्तर का 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सर्वाधिक तापमान बीजापुर और दंतेवाड़ा में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

Big Breaking: मूर्ति अनावरण मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जांच टीम गठित… दोषियों पर होगी कार्यवाही… पूरे घटना का षड्यंत्र शिवरीनारायण के रेस्ट हाउस में रचा गया: सूत्र

Pushpa 2 Box Office Collection Day 6: ‘पुष्पा 2’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई अल्लू अर्जुन की फिल्म; 1000 करोड़ के पहुंची करीब

Weather Update: देश के 14 राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी