Chhattisgarh: निःशुल्क कोचिंग; CGPSC, व्यापम, रेलवे की तैयारी के लिए युवा छात्रों के लिए सुनहरा अवसर; जानिए एडमिशन के लिए प्रोसेस

जांजगीर-चांपा। जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क कोचिंग सुविधा देने की पहल की है। आकांक्षा परियोजना के तहत पीएससी, व्यापम, रेलवे, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का नया बैच 7 नवंबर 2024 से शुरू होने जा रहा है। इस कोचिंग का उद्देश्य छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर करना है, और इसके लिए प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश और शर्तें भी जारी कर दी हैं।

आकांक्षा परियोजना की विशेषताएं

आकांक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित यह कोचिंग पिछले पांच वर्षों से जिले के छात्रों को सफलता की ओर ले जा रही है। जिला पंचायत परिसर में स्थित यह सेंटर पहले हाई स्कूल परिसर में था और यहां से कई छात्र सरकारी नौकरियों में अपनी जगह बना चुके हैं। सेंटर के शिक्षक रविशंकर यादव के अनुसार, यह परियोजना छात्रों को अपने करियर में प्रगति करने का एक महत्वपूर्ण साधन साबित हुई है।

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

कोचिंग में दाखिला लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य हैं:

– 12वीं की मार्कशीट

– आधार कार्ड

– निवास प्रमाण पत्र

– कॉलेज पास होने की स्थिति में कॉलेज की मार्कशीट

कक्षाओं की समय-सारणी

जिला पंचायत परिसर में आयोजित कक्षाओं का समय सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। विषयों के लिए निर्धारित समय इस प्रकार है:

– सुबह 7:00 – 8:00 बजे: करेंट अफेयर्स (खगेश सर)

– सुबह 8:05 – 9:05 बजे: भौतिकी (विनय सर)

– सुबह 9:05 – 10:15 बजे: भारतीय अर्थव्यवस्था (रवि सर)

प्रमुख नियम और निर्देश

– छात्रों के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा।

– प्रत्येक कक्षा में उपस्थिति ली जाएगी, और 80% से अधिक उपस्थिति वाले छात्र ही साप्ताहिक टेस्ट में भाग ले सकेंगे।

– हर शनिवार को टेस्ट आयोजित होगा, जिसमें 50% से अधिक अंक लाने पर ही छात्र आगे की कक्षाओं में बैठ सकेंगे।

– समय की पाबंदी अनिवार्य है; देर से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जानकारी और संपर्क

यह कोचिंग पूरी तरह से निःशुल्क है। इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.janjgirchampa.gov.in पर जा सकते हैं या जिला पंचायत परिसर स्थित आकांक्षा आवासीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।