जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड 9 में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक घर पर हाथी के हमले से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के पिता, पुत्री और चाचा शामिल हैं, जबकि शोर सुनकर उन्हें बचाने आए पड़ोसी युवक की भी जान चली गई।
यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक अकेला हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी ने एक घर की दीवार को तोड़ दिया, जिससे अंदर सो रहे लोगों पर दीवार गिर गई। घर में सो रहे पिता-पुत्री और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथी ने चार लोगों की जान ले ली थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग डरे हुए हैं। वन विभाग के अधिकारी अब हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और उसे वापस जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में हाथियों का आतंक पहले भी देखा गया है, लेकिन इस बार की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है। नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड 9 के निवासियों ने प्रशासन से हाथियों के आतंक से बचाव के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।