Chhattisgarh: बाबा की फोटो के सामने लगातार 7 दिन किया जाप, 2 की मौत, दो बेहोश और दो का मानसिक संतुलन बिगड़ा

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती में अंधविश्वास ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। परिवार के सभी लोग 6-7 दिन से बिना कुछ खाए-पिए जाप कर रहे थे। ऐसे में जब पड़ोसियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के वहां पहुंचने तक सभी की तबीयत बिगड़ चुकी थी। पुलिसकर्मियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो लोगों को बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया है। अन्य दो लोगों का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है।

सक्ती जिले के तांदुलडीह गांव में दो सगे भाइयों की मौत से गांव में दशहत का माहौल है। दो लोग हुए बेहोश हैं और दो का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है मामला?

तांदुलडीह गांव में एक ही परिवार के सभी लोगों को उज्जैन के बाबा जय गुरुदेव पर अंधी श्रद्धा थी। ऐसे में सभी लोगों ने बाबा का जाप करने का फैसला किया। लगातार 6-7 दिनों तक परिवार के सभी लोग बिना कुछ खाए पिए जाप करते रहे। इस बीच एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। हालांकि, किसी ने जाप बंद नहीं किया। पूरा परिवार कई दिनों से घर के अंदर ही था। गांव के लोगों को जब एक सप्ताह तक पूरे परिवार का कोई इंसान नहीं दिखा और एक दिन सुबह जोर-जोर से जय गुरुदेव के जयकारे की आवाज आने लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मानसिक हालत बिगड़ी

गांव के लोगों की शिकायत पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। हालांकि, पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी। दोनों सगे भाई थे। इसी परिवार के दो लोग बेहोश हो चुके थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो अन्य लोगों की मानसिक हालत ठीक नहीं नजर आ रही है।

कलेक्टर ने शराब ठेके पर खुद खरीदी बोतल, अब आबकारी विभाग की उड़ी नींद; जानिए पूरा मामला

सरगुजा पुलिस का नशे में शर्मनाक बर्ताव, आर्केस्ट्रा नाइट में सुरक्षा छोड़, लड़कियों से बदसलूकी, Video Viral

एक और इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, इस एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग